जिलाधिकारी पटना डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। जिलाधिकारी ने विभिन्न मद में प्राप्त राशि का मॉनिटरिंग कर व्यय में प्रगति लाने का निर्देश दिया। बैठक में अवगत कराया गया कि जिला अंतर्गत 4 अनुमंडलीय अस्पताल है जो दानापुर मसौढ़ी पालीगंज एवं बाढ़ में अवस्थित है। साथ ही तीन रेफरल हॉस्पिटल कार्यरत हैं जो मोकामा , बिहटा, नौबतपुर में स्थित है। जिले में 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है जो धनरूआ फुलवारी शरीफ एवं फतुहा में स्थित है।
जिलाधिकारी पटना डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। जिलाधिकारी ने विभिन्न मद में प्राप्त राशि का मॉनिटरिंग कर व्यय में प्रगति लाने का निर्देश दिया। बैठक में अवगत कराया गया कि जिला अंतर्गत 4 अनुमंडलीय अस्पताल है जो दानापुर मसौढ़ी पालीगंज एवं बाढ़ में अवस्थित है। साथ ही तीन रेफरल हॉस्पिटल कार्यरत हैं जो मोकामा , बिहटा, नौबतपुर में स्थित है। जिले में 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है जो धनरूआ फुलवारी शरीफ एवं फतुहा में स्थित है।
जिला अंतर्गत 19 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 25 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 60 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 396 स्वास्थ्य उपकेंद्र कार्यरत हैं।
जिले में 252 डॉक्टर , 65 आयुष चिकित्सक, 57 राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम में कार्यरत आयुष चिकित्सक, 40 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, 43 लैब टेक्नीशियन , 69 फार्मासिस्ट, 267 ग्रेड ए नर्स , 1068 एएनएम, 3079 आशा, 277 ममता कार्यरत हैं।
बैठक में शासी निकाय द्वारा धनरूआ प्रखंड के कोसुत को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत दो नए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर एवं राजापुर पुल की शुरुआत का शासी निकाय द्वारा अनुमोदन किया गया।
पटना जिला में सभी सरकारी संस्थानों में अग्निशामक यंत्र के अधिष्ठापन का शासी निकाय द्वारा अनुमोदन किया गया।
जिलाधिकारी ने विभिन्न मद में प्राप्त आवंटन एवं खर्च की मॉनिटरिंग करने तथा प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ नियमित बैठक करने तथा खर्च की सतत मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अगली बैठक में लेखापाल स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जोड़ने तथा बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया ताकि नीचले स्तर तक खर्च की समुचित मॉनिटरिंग एवं प्रगति लाया जा सके।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक डीपीएम विवेक कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।