Breaking Newsक्राइमबिहारमुंगेर

बेलगाम अपराधियों ने मुंगेर में दो युवकों को गोलियों से भून डाला.

घटनास्थल से 12 खोखा बरामद, सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है पुलिस.


लाल मोहन महाराज।
मुंगेर,सूबे में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है । आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस एक घटना को सुलझा भी नही पाती है कि अपराधी दूसरे घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देने का काम कर रही है। राजधानी पटना में शुक्रवार की देर रात हुई डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझा भी नही पाई , वहीं बेखौफ अपराधियों ने मुंगेर जिले के बाँक मोड़ के नजदीक एक लाइन होटल पर कार के अंदर ही दो युवक की गोली मार कर हत्या कर दी । हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
शनिवार को मुंगेर जिले के बाँक मोड़ के नजदीक एक लाइन होटल पर कार पर सवार दो युवक रुके। कार पर सवार युवक होटल पर रुकते ही कार में ही बैठे ही रजनीगंधा गुटखा की मांग की। होटल कर्मी जैसे ही गुटखा देकर लौटे ही थे कि बाइक पर सवार दो अपराधी आये और बाइक से उतरते ही कार में सवार युवक पर अंधाधुंध गोलियां की बौछार शुरू कर दी। जब तक आवाज सुनकर होटल कर्मी बाहर निकले तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर श्री कृष्ण सेतु की ओर बाइक से फरार हो गए। दोनों अपराधी के पास पिस्टल था।
अंधाधुंध फायरिंग में मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी मंजीत मंडल एवं चंदन कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मंजीत मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है। और मुंगेर कुख्यात अपराधी पवन मंडल का गुर्गा बताया जाता है। वर्तमान में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे।
क्या कहते है एसडीपीओ
एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि अंधाधुंध फायरिंग में दो युवक की मौत हुई है। मौके वारदात से 12 खोखा बरामद किया गया है। मंजीत मंडल का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अन्य बिंदुओं की भी जांच कर रही है। जल्द ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *