Breaking NewsEducation

राज मिस्त्री का बेटा बना दरोगा , परिवार में खुशी की लहर ।

संग्रामपुर से राजीव रंजन की रिपोर्ट –

” कोशिश जारी रख जरूर सफल तेरा काम होगा , तू बस धैर्य बांधे रख शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा ” अगर मन में कुछ करने का जज़्बा हो तो सफलता जरूर कदम चूमती है जिसको साबित कर दिखाया मुंगेर जिला अंतर्गत नगर पंचायत संग्रामपुर वार्ड नंबर 8 के रहने वाले राज मिस्त्री शंकर तांती के छोटे पुत्र राज कुमार ने। बिहार पुलिस अवर सेवा द्वारा अवर निरीक्षक ( दरोगा ) की परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित हुए हैं। प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होता,राजकुमार ने लगन और अपने मेहनत के बदौलत इस पद को अपने प्रथम प्रयास में ही प्राप्त कर दिखाया । गरीबी की दीवार भी इनके हौसले को डगमगा नहीं पाई। क्षेत्र के युवा वर्ग को इनसे सीख लेनी चाहिए। राजकुमार ने रानी प्रभावती उच्च विद्यालय संग्रामपुर से 10 वीं की परीक्षा पास की है,12 वीं रामधनी भगत महाविद्यालय से उत्तीर्ण करने के बाद आर. एस. कॉलेज तारापुर से स्नातक किया। बिहार जनमत टीम से खास बातचीत में राजकुमार ने बताया कि मेरे पिताजी राज मिस्त्री का काम करते हैं , घर की आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के कारण मैं कहीं बाहर जा कर तैयारी करने में असमर्थ था इसलिए मैंने घर पर ही रहकर टेस्ट बुक की सहायता से प्रतियोगता परीक्षा की तैयारी करता था । मेरे परिवार के सभी सदस्यों का मुझे पूरा सहयोग मिला , मेरे साथीयों ने भी मेरा हौसला बढ़ाया जिसके बदौलत मैंने ये मुकाम हासिल किया। मेरी इस सफलता से मेरे परिवार के साथ साथ ग्रामीण के लोगों में खुशी है।

वहीं दूसरी ओर संग्रामपुर के पूर्व मुखिया रहे शंभु भगत की पुत्री जागृति कुमारी का भी अवर निरीक्षक (दरोगा) के लिए चयन हुआ है। वहीं नगर पंचायत संग्रामपुर के लोगों ने राजकुमार और जागृति की तारीफ करते हुए कहा की दोनों बच्चों ने संग्रामपुर का नाम रौशन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *