तारापुर, यूक्रेन संकट पे सबसे बड़ी खबर बिहार के तारापुर से।
तारापुर विधायक राजीव सिंह की बेटी रीमा सिंह यूक्रेन मे मेडिकल की स्टूडेंट है, वे यूक्रेन मे ही फंस गयी है। वे जनवरी मे यूक्रेन मेडिकल कोर्स करने गयी थी। उनके पिता विधायक राजीव सिंह विधानसभा की कार्यवाही मे शामिल होने पटना मे है वे जल्द ही तारापुर लौटेंगे।
बिहार के सैकड़ो छात्र हरेक साल मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन जाते थे। मुंगेर के कई छात्र भी यूक्रेन मे पढ़ाई के लिए वही थे और वे भी अभी वही फसे हुए हैं।
बताते चले कि बिहार के मुंगेर, बांका, भागलपुर, खड़कपुर सहित हरेक जिले से छात्रो के वहां फसने की खबर आ रही है। यूक्रेन में युद्ध अब निर्णायक मोड़ पे हैं और इस समय भारत सरकार चाह कर भी भारतीय मूल के छात्रों की कोई मदद नही कर पा रही है।हमारे सूत्रों के अनुसार भारत सरकार के विदेश और रक्षा मंत्रालय ने वहां से छात्रो को रेस्क्यू करने का प्लान बना रखा हैं जैसे ही हालात अनुकूल होते है छात्रो की रेस्क्यू की जाएगी।
कुणाल भगत