Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

पटना में 26 लाख का सोना और दो किलो चांदी के जेवर के साथ दो चोर गिरफ्तार, 5 लाख कैश भी बरामद

पटना :- राजधानी पटना में नए साल को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश के पर पटना में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके दौरान रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस ने शनिवार रात दो चोरों को दबोचा। दोनों एक घर से कैश और ज्वेलरी का सामान चोरी कर भाग रहे थे। ऐसे में अचानक पुलिस की उनपर नजर पड़ी। पुलिस ने जैसे ही दोनों को रोककर छानबीन की तो उनके पास से 26 लाख का सोना और 2 किलो चांदी के जेवरात सहित पांच लाख रुपए बरामद किए गए।

वही मामला की जानकारी देते हुए राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी जहांगीर आलम ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी चोरों के एक गिरोह बंद घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर जब छोड़कर गिरोह को खदेड़ना शुरू किया तो दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी भागते हुए देखे गए जब पुलिस ने उन्हें खदेड़ा तो दो अपराधी भागने में सफल हो गए।जबकि दो को पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी कर भाग रहे भारी मात्रा में सोने, चांदी के जेवरात और नगद रुपए बरामद किए हैं। रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी जहांगीर आलम ने बताया कि किसी बंद पड़े मकान में यह दोनों चोर भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर संजीव कुमार उर्फ विनीत कुमार दीघा का निवासी है जबकि गुड्डू सिंह गौरीचक का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से दो बाइक भी बरामद किया है। अब पुलिस इनसे यह पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार किसके घर से इतनी बड़ी मात्रा में चोरी की घटना को अंजाम देकर यह लोग भाग रहे थे जब पुलिस इनको थाना ले आई पूछ ताछ करने लगी तब पता चला कि यह लोग जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एक घर में चोरी कर अपने अड्डा पर जा रहे थे। जिस घर में चोरी की वारदात हुई उस घर का मालिक मकान बंद कर बाहर गये हुए थे। उनको इस बात की जानकारी भी नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *