अरवल :- अरवल एसपी मोहम्मद कासिम के निर्देश पर जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने रात्रि गस्ती और वाहन जांच अभियान तेजी से चला रही है उसी दरमियान कुर्था थाने की पुलिस ने शक के आधार पर कुर्था थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर गांव के समीप से ऑटो को के रुकवाकर जांच किया तो उसमें कुल 5 लोग सवार थे जिसमें 3 लोग अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए वहीं 2 लोगों पुलिस ने हिरासत में ले लिया और वाहन की जांच की तो वाहन में रखें थ्री नट थ्री देशी हथियार बरामद किए गए जिसके बाद पुलिस ने चालक सहित दोनो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
अरवल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चालक गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरतरवा गाँव निवासी रामाशीष यादव का पुत्र विकास कुमार है और वही दूसरा युवक कुर्था थाना क्षेत्र अंतर्गत है रेपुरा गांव निवासी धर्मेंद्र यादव का पुत्र राकेश कुमार है जिसे पुलिस ने देसी हथियार के साथ हैं गिरफ्तार किया है वही अंधेरा का फायदा उठाकर फरार तीनों लोगों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है कहीं ना कहीं बड़े अपराधिक घटना का अंजाम देने के उद्देश्य से जा रहे थे लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में इन्हें गिरफ्तार किया गया है। और फोटो भी पुलिस ने बरामद कर लिया है और आगे गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रहे हैं।
वही, इस संबंध में कुर्था थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इसके अतिरिक्त कुर्था थाना के द्वारा 04 वारंटियों एवं विभिन्न कांडों में वांछित 06 अभियुक्तों सहित कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके अतिरिक्त पुलिस के द्वारा 04 वारंटियों समेत कुल 11 अभियुक्तों को विभिन्न कांडों में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।