Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार
कार सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार।।
कार सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार।।
पटना : फुलवारी में स्थानीय थाना पुलिस की गश्ती टीम ने एम्स गोलंबर के पास वाहन तलाशी के दौरान एक सैंट्रो जिंग कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है।साथ मे पुलिस ने कार सवार दो धंधे वालों को गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर फुलवारी शरीफ थाना की टीम एम्स गोलम्बर के पास चेकिंग लगा कर वाहन पर शराब तष्करी करने वालों को दबोच लिया। कार में 58 बोतल विदेशी ब्रांडेड शराब के साथ दो युवक सन्नी कुमार साव दानापुर तथा रोहित कुमार झा बेनीपुर दरभंगा को किया गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ में शराब तस्करों ने बताया कि यह लोग पटना के गुलजारबाग इलाके में शराब की डिलीवरी देने जा रहे थे।।