पूर्व सैनिक से तीन लाख रूपये की लूट
दानापुर।
दानापुर थाना क्षेत्र के आरा गोलबंर के पास मंगलवार को दिन-दहाडे बदमाशों ने पूर्व सैनिक से तीन लाख रूपये की लूट कर फरार हो गये।घटना के बाद पूर्व सैनिक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायल पूर्व सैनिक का इलाज चल रहा है। पीड़ित शाहपुर थाना के दाउदपुर निवासी पूर्व सैनिक नायक ऋषिदेव सिंह ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए दानापुर बस-पड़ाव के पास एसबीआई बैंक से मंगलवार के दिन तीन लाख रूपये निकाला था। रूपये लेकर बस-पड़ाव से ऑटों पर सवार होकर घर दाउदपुर जा रहा था।जैसे ही ऑटो आरा गोलंबर (सैनिक चौक) के पास पहुंचा तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया।उसके बाद रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये । घटना के बाद काफी देर तक बेहोश पड़ा रहा।होश में आने पर घटना की जानकारी पुलिस व परिजनों को दिया।उसके बाद पुलिस व परिजनों ने मुझे इलाज के लिए अस्पताल मे ले गए।