दिल्ली, पटना के पारस अस्पताल में लालू प्रसाद यादव का इलाज चल रहा था. बुधवार की रात करीब 10 बजे एयर एंबुलेंस से उन्हें पटना से दिल्ली एम्स मे भर्ती किया गया। दिल्ली पहुचने पर उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने मीडिया को बताया कि बेहत इलाज के लिए यहां से सिंगापुर ले जाने के लिए सलाह लेंगे।उन्हें छाती में इन्फेक्शन है , दो-तीन दिनों तक बुखार भी रहा| हालांकि अब स्थिति में पहले से कुछ सुधार जरूर है, अगर दो-चार सप्ताह में लालू यादव की सेहत में और सुधार हो जाए तो हम सिंगापुर लेकर जाएंगे|
दिल्ली पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका शरीर लॉक हो गया है, बॉडी में मूवमेंट नहीं हो रही है, एम्स में पहले भी लालू जी का लंबे समय तक इलाज हुआ है, इसलिए एम्स के डॉक्टर उनके पिता की बीमारियों के बारे में जानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद के शरीर में तीन जगहों पर फ्रैक्चर है. इससे उनके बॉडी में मूवमेंट नहीं हो पा रहा है, इसके लिए उन्हें कई सारी दवाएं दी जा रही हैं, इन दवाओं का असर हर्ट और किडनी पर नहीं पड़े, इसी लिए उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया है। यहां उनके पूरे शरीर का चेकअप होगा।
कुणाल भगत