नीतीश का जलवा बरकरार, घटना से आहत बख्तियारपुर के लोगो ने किया बंद ।
एक समय था जब नीतीश की तूती पूरे बाढ़, बख्तियारपुर एवम आस पास के क्षेत्रों मे बोलती थी। वहाँ के नागरिक उनके खिलाफ कही भी सुनने को तैयार नही होते थे और विरोधियो से कही भी भीड़ जाते थे, यही नही जब रेल मंत्री नीतीश बने तो बाढ़ की तरफ से रेल के गुजरते हुए अगर कोई यात्री को नीतीश के खिलाफ बोलते हुए वहां के नागरिक देख लेते तो उससे हाथापाई तक कर देते थे।
कल की घटना ने एक बार फिर से बख्तियारपुर के नागरिकों को झकझोर दिया है, बताया जा रहा है कि कल छोटू ने जो नीतीश पर हाथ उठाने की कोशिश की वो बख्तियारपुर के ही व्यव्सायी परिवार से आता है पर उसकी मानसिक हालात ठीक नही है वो पहले भी कई बार आत्महत्या जैसे कदम उठा चुके है और इसी के कारण उसका परिवार भी उसे छोड़ कर चला गया है।
कल की घटना से आहत बख्तियारपुर के आम लोगो और व्यावसायिक वर्ग ने सम्पूर्ण बंद का आह्वान किया और सारा बख्तियारपुर आज बंद दिख रहा है। वहां के व्यवसायी काली पट्टी बांध कर धरने पर बैठ गए है और उन्होने कहा कि जिस नीतीश ने हम लोगो को इतना कुछ दिया उनके साथ हमारे घर में ही ऐसी निंदनीय घटना हो गयी जिससे हम लोग शर्मिंदा है। नीतीश से लोग माफ कर देने की बात करते देखे गए।
कुणाल भगत