धरहरा के तीन भाइयों के बंटवारे का मामला पहुंचा मुंगेर एस पी के पास।
धरहरा के ग्रामीणों ने अप्रिय घटना की जताई है आशंका।
लाल मोहन महाराज की रिपोर्ट।
मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के धरहरा गांव निवासी अनिल कुमार सिंह उर्फ बम बम सिंंह की पत्नी कंचन देवी ने अपने सगे जेठ और देवर के विरुद्ध एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिला ने मुंगेर एसपी जे जे रेड्डी को दिए आवेदन में कहा है कि पूर्व कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस प्रशासन के उपस्थिति में बंटवारा विवाद का निपटारा करने हेतु निर्देश दिया गया था।जिस पर पारिवारिक सहमति भी बनी थी। मुझे आवास योजना के तहत गृह निर्माण की मंजूरी दी गई थी।जिसके बाद गृह निर्माण के दौरान जेठ और देवर अनावश्यक विवाद करने लगे एवं अचानक मुझे एवं मेरे पति को बेरहमी से पीटा गया।
इस मामले को लेकर आवेदन मैने धरहरा थाना में दिया था।महिला ने मुंगेर एस पी से विवाद निपटारा कराने की मांग की है।वहीं महिला के जेठ शंभू सिंह चंदेल एवं देवर शिवदानी सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार व मनगढंत बताया। वहीं दूसरी ओर तीनों भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर रोजाना हो रहे तू तू, मैं मैं की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने अप्रिय घटना की आशंका जताई है ।