
भीम की भूमिका निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का आज निधन हो गया है. वे लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे.,उनके निधन से उनके चाहने वालो और फ़िल्म इंडस्ट्री मे शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रवीण कुमार सोबती की 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। पंजाब मे जन्मे प्रवीण ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करके अपने फैंस के दिलो मे जगह बना लिया था।लंबे-चौड़े प्रवीण कुमार सोबती ने अपने एक्ट से भीम के किरदार में जान ला दी थी. महाभारत सीरियल से उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी।
एक्टिंग करने से पहले प्रवीण एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे. वह एशियाई खेलों में 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य जीत चुके थे. उन्होंने एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल हासिल किया था. उनको अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. उन्हें सीमा सुरक्षा बल मे नौकरी भी मिली थी लेकिन कुछ साल बाद प्रवीण कुमार सोबती एक्टिंग करने लगे।उन्होंने पिछले साल ही हरयाणा सरकार द्वारा पेंशन नही दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी।
कुणाल भगत
