देश का 73वा गणतंत्र दिवस ,, उपमहापौर पटना, रजनी देवी ने बड़े ही धूमधाम से मनाया ।।
पटना उपमहापौर ने मनाया देश का 73 वां गणतंत्र दिवस ।।देश का 73 वा गणतंत्र दिवस आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसी कड़ी में पटना के दीघा स्थित गंगा रिसॉर्ट में पटना के उपमहापौर रजनी देवी के द्वारा देश का 73 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर समाजसेवी पप्पू राय दीघा 22/A के भावी प्रत्याशी उमेश कुमार उर्फ उमेश चौधरी दीघा के समाजसेवी भाई धर्मेंद्र यादव,पप्पू राय समाज सेवी, मो•शेखू, मो•सौहेल, मो•रिजवान, आनंद राय, चंदन पासवान,रवि जी सहित कई गण्यमान्य लोगों ने हिस्सा लिया ।इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने देश के प्रति एक से बढ़कर एक कार्यक्रम से लोगों को अभिभूत कर दिया।।