Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार

चाय दुकान की आड़ में बेच रहा था शराब, गिरफ्तार आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

चाय दुकान की आड़ में बेच रहा था शराब, गिरफ्तार आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

पटना।
राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने चूल्हे के अंदर शराब छिपाकर बेचने वाले एक चाय दुकानदार को गिरफ्तार किया है। लेकिन थाना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आरोपित की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।शराब बेचने के लिए खास तरीके का बनाया था चूल्हा।‌ बीते गुरुवार की रात पुलिस को खबर मिली थी कि यारपुर पुल के नीचे दीपक कुमार नाम का युवक चाय दुकान में शराब की बिक्री करता है। इस खबर के बाद थानेदार अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और दुकान की तलाशी ली। लेकिन कहीं भी शराब नहीं मिली।
इसी बीच थानेदार को शक होने पर चूल्हे को अच्छी तरह से खंगाला गया तो उसके नीचे खास तरीके से बने एक जगह में टेट्रा पैक शराब रखी थी। पुलिस ने कुल 20 पैकेट शराब बरामद की। इसके साथ ही आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि दीपक ने पुलिस से बचने के लिए खास तरीके से चूल्हे को बनाया था। उस केतली में चाय बनती थी और नीचे में शराब रखा जाता था।
इधर, पुलिस जब उसे कोरोना जांच के लिए अस्पताल ले गई तो आरोपित की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बात का पता चलने के बाद थाने में हड़कंप मच गया। थाने के लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मियों से दीपक का आमना-सामना हुआ था। बता दें हाल ही में गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा था। उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *