मधुसुदनपुर थाना अंतर्गत लूट कांड का 06 घंटे के अन्दर सफल उद्भेदन।

लूटी गई रूपये एवं मोबाईल के साथ 03 अपराधकर्मियों को 03 देशी कट्टा, 01 सिक्सर, 13 कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया।
राजीव रंजन की रिपोर्ट –
भागलपुर- रविवार को एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि मधुसुदनपुर थाना अंतर्गत लूट कांड का 06 घंटे के अन्दर सफल उद्भेदन। लूटी गई रूपये एवं मोबाईल के साथ 03 अपराधकर्मियों को 03 देशी कट्टा, 01 सिक्सर, 13 कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया।बीते 27 जुलाई को मधुसुदनपुर थाना अंतर्गत नुरपुर रेलवे फाटक के समीप दुकानदार (कपड़ा व्यवसायी) से हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों द्वारा पैसा एवं मोबाईल लूट ली गई। इस संबंध में मधुसुदनपुर थाना कांड सं0-103/24 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया।कांड का उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फूटेज एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर 06 घंटे के अन्दर घटना का सफल उद्भेदन किया गया। जिसमें कुल-03 अपराधकर्मियों को लूटी गई पैसा, 02 मोबाईल, 03 देशी कट्टा, 01 सिक्सर, 13 कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त बाईक के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र से विधिवत् गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि जनवरी-2024 में मधुसुदनपुर थाना अंतर्गत (नुरपुर) चर्चित डबल मर्डर मामले में रूपेश कुमार मुख्य वांछित अभियुक्त था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए भागलपुर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।वही बरामदगी
पुलिस ने नगद-51,000/-रू० (लूटी गई) ,देशी कट्टा-03 , मोबाईल-02 (लूटी गई-01), कारतूस-13,घटना में प्रयुक्त बाईक-01,सिक्सर-01 को जप्त किया गया। गिरफ्तारी में रूपेश कुमार,पिता टुटु यादव,नुरपुर, थाना-मधुसुदनपुर,विकास कुमार, पिता टुटु यादव,नुरपुर, थाना-मधुसुदनपुर, आशिष कुमार,पिता सियाराम यादव, गोनूधाम, थाना-जगदीशपुर, सभी जिला-भागलपुर को रहने वाला है।रूपेश कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। मधुसुदनपुर थाना कांड सं0-465/20 जो आर्म्स एक्ट से संबंधित है।
मधुसुदनपुर थाना कांड सं0-595/20 जो रंगदारी से संबंधित है।मधुसुदनपुर थाना कांड सं0-734/20 जो रंगदारी से संबंधित है।नाथनगर थाना कांड सं0-95/21 जो आर्म्स एक्ट एवं एन०डी०पी०एस० एक्ट से संबंधित है। 05. मधुसुदनपुर थाना कांड सं0-67/24 जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है। (दोहरे हत्या कांड) है।वही विकास कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है।मधुसुदनपुर थाना कांड सं0-734/20 जो रंगदारी से संबंधित है। 02 मधसटनपर थाना कांड सं0-101 / 21 जो लट से संबंधित है।मधुसुदनपुर थाना कांड सं0-191/21 जो लूट से संबंधित है।मधुसुदनपुर थाना कांड सं0-229/21 जो विस्फोटक पदार्थ अधिनियम से संबंधित है। ललमटिया थाना कांड सं0-8/24 जो आर्म्स एक्ट एवं उत्पाद एक्ट से संबंधित है।
लोदीपुर थाना कांड सं0-68/21 जो डकैती एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है।अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में छापेमारी दल का सदस्य :-
पु०नि० सफदर अली, थानाध्यक्ष, मधुसुदनपुर थाना। पु०नि० रंजीत कुमार, प्रभारी, डी०आई०यू० , पु०अ०नि० आदर्श कुंदन, मधुसुदनपुर थाना।
पु०अ०नि० राकेश कुमार, अनुसंधानकर्ता, मधुसुदनपुर थाना,पु०अ०नि० राहुल कुमार, मधुसुदनपुर थाना। 06. पु०अ०नि० सुशील राज, डी०आई०यू०,.हव0 मनोज कुमार साह, मधुसुदनपुर, सि० / अभिमन्यु कुमार सिंह एवं सि०/प्रकाश कुमार, डी०आई०यू० ।
थाना,सि०/ पप्पु पासवान, सि०/ युगल किशोर मंडल, सि०/राजाराम महतो सभी मधुसुदनपुर थाना। 09.सि0/1508 अमित कुमार एवं सि0/230 सुनील कुमार, सी०आई०ए०टी० शामिल थे।