पटना के मैरिन ड्राइव पर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान, जुर्माना भी वसूला
पटना के मैरिन ड्राइव पर 11 बजे के वाद दुकान खुली पाई गई तो पटना पुलिस करेगी बड़ी करवाई।।

पटना :- पटना मैरिन ड्राइव पर पटना पुलिस अब करेगी बड़ी करवाई वही आपको बता दे कि दीघा थाना एवं ट्रैफिक थाना के संयुक्त कार्रवाई में पटना का मरीन ड्राइव के पास चला विशेष अभियान कई गाड़ियों को पुलिस ने किया जप्त और कई गाड़ियों का किया गया फाइन। वही मरीन ड्राइव पर आए दिन दुकानदारों के बीच झड़प मामले में दीघा थाना अध्यक्ष राज कुमार पांडे ने सभी दुकानदारों को गाइडलाइन जारी किया कि अगर 12:00 बजे से पहले अगर दुकान बंद नहीं किया तो उसकी दुकानों को सीज कर कर उस पर कार्रवाई की जाएगी। वही बाइकर्स को लेकर थाना अध्यक्ष ने कहा जो भी बाइकर्स राइडर करेंगे उसपर भी बड़ी करवाई की जाएगी।
वही, मौके पर कोतवाली डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नरूल हक ने कहा गंगा का जलस्तर में वृद्धि हो रही है दुकान के पीछे अंधेरा रहता है और आए दिन दुकानदार ने झड़प होते है इसलिए मैरिन ड्राइव तीन थाना क्षेत्र में है तो तीनो थाना की गस्ती गाड़ी रहेगी और सप्ताह में तीन दिन भीड़ जायदा रहती है शुक्रवार, शनिवार, रविवार तीनों दिन सघन चेकिंग अभियान चलाया जायेगी और बाइकर्स पर भी कड़ी करवाई की जाएगी। आपको बता दे कि गंगा पाथ वे और अटल पथ पर तेज रफ्तार वाहन और रेस ड्राइव करने वालों के कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं।