पटना में सीए का छात्र करता था लूटपाट, ASP काम्या मिश्रा ने किया बड़ा खुलासा; 4 मोबाइल बरामद

पटना :- राजधानी पटना में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी में पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल बीते 12 जून को गोपालपुर थाना क्षेत्र से लूट मामले में पुलिस की गिरफ्तारी में आए बदमाश के बारे में पता चला कि वह सीए की तैयारी कर रहा था। सदर एसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि सीए की तैयारी करने वाला राजन सहित एक संजय कुमार उर्फ़ गब्बर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
काम्या मिश्रा ने बताया है कि 12 जून एक युवक अपनी स्कूटी से रैपीडो का काम खत्म करने के बाद जा रहा था। इसी दौरान गोपालपुर थाना क्षेत्र के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसी मामले में दो आरोपित बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की स्कूटी, मोबाईल और तीन चोरी के मोबाईल को बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आया एक बदमाश राजन सीए की तैयारी करने वाला छात्र है। पुलिस के अनुसार सम्भवतः शॉर्टकट से रूपए कमाने को लेकर राजन ने अपराध का रास्ता चुना होगा। वहीं लूट की घटना में शामिल तीसरा अपराधी फरार है। इसकी गिरफ़्तारी लिए प्रयास जारी है।।