ठंड को लेकर एसडीओ ने किया कंबल वितरण 300 गरीबों को मिला लाभ
दानापुर। कड़ाके की ठंड को लेकर एसडीओ ने पूरे अनुमंडल में सरकारी अलाव के साथ गरीब परिवारों के लिए कंबल का वितरण करने का संख्त निर्देश जारी किया है । एसडीओ विक्रम विरकर ने बताया कि ठंड को लेकर सभी प्रखंड के सीओ , नगर परिषद , नगर पंचायत को अपने – अपने क्षेत्र में सरकारी अलाव जलाने के लिए संख्त निर्देश दिया गया है । श्री विरकर ने कहा कि ठंड में गरीबों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसपर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि स्वंय रात्रि में विशेष अभियान चलाकर गरीबों व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण कर रहे है । उन्होंने बताया कि अभीतक करीब 300 कंबल का I वितरण किया जा चुका है । इसके अलावे सभी प्रखंड के सीओ को भी आवश्यकता अनुसार कंबल दिया गया है।