Breaking Newsदेशपटनाबिहारराजनीति
साहनी हुए बर्खास्त, नीतीश ने भेजा राज्यपाल को पत्र।
पटना, होहिये वही जे भाजपा रची राखा। जी हां बिहार की राजनीति में तो फिलहाल यही हो रहा है। जिसकी सबको आस थी, नीतीश कुमार ने सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करने का पत्र राज्यपाल को सौप दिया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही भाजपा ने इसके लिए तैयारी कर रखी थी। संजय जायसवाल ने मल्लाह कम्युनिटी के गणमान्य लोगों को अपने दफ्तर पर बुलाकर सारी बाते बताकर मुकेश साहनी के द्वारा किये गए गड़बड़ियों का खाका रख दिया था। वही दिल्ली मे मांझी से संजय जायसवाल ने मिलकर उनको अपने पाले किया और फिर नीतीश ने भाजपा के कहने पर मुकेश साहनी को अपने कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया हैं ।
कुणाल भगत