देशपटनाबिहारराजनीति

राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 10 फरवरी को

राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 10 फरवरी को

बैठक की तैयारी अन्तिम चरण मे

पटना :- आगामी 10 फरवरी को होनेवाली राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारी अन्तिम चरण मे है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि तैयारी समिति की हुई बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी , राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव और श्याम रजक द्वारा अबतक की तैयारी की समीक्षा की गई । उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के निर्देश पर तैयारी के सिलसिले में दस कमिटियों का गठन किया गया है । पार्टी के वरिष्ठ साथियों को भिन्न-भिन्न कमिटियों की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
राजद प्रवक्ता ने बताया कि बैठक होटल मौर्या के अशोका हॉल में होगी जिसका नामकरण समाजवादी नेता जगदेव बाबू के नाम पर ” अमर शहीद जगदेव प्रसाद सभागार ” किया गया है। पटना को गेट , बैनर और पार्टी के झंडा से सजाया जा रहा है। पार्टी के आदर्श महापुरूषों के नाम पर शहर के मुख्य चौराहों पर दस तोरणद्वार बनाये जा रहे हैं।
राजद प्रवक्ता ने बताया कि बैठक मे देश र के लगभग 250 प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित 26 प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे ।दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रतिनिधि 9 फरवरी से हीं पटना पहुँचने लगेंगे। राजधानी के विभिन्न होटलों में उन्हें ठहरने की व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए हवाई अड्डा और स्टेशन पर स्वागत कक्ष बनाया जा रहा है।
राजद प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी द्वारा चलाये जाने वाले सघन सदस्ता अभियान एवं अगले सत्र के लिए पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के कार्यक्रम के साथ हीं देश के वर्तमान परिस्थिति में राजद की भुमिका और रणनीति पर चर्चा होगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *