आम से लेकर खास तक दिखे उमंग में, हर्षोल्लाश के साथ गणतंत्र दिवस संपन्न।
पूरे जिले के स्कूल, कॉलेजों एवं कोचिंग संस्थानों में भी झंडोतोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।


अनंत कुमार मिश्रा।
मुंगेर, जिला मुख्यालय मुंगेर,जमालपुर,असरगंज,तारापुर संग्रामपुर, पतघाघर,भगलपुरा,पंचायत खैरा आदि जगहों पर 76वें गणतंत्र दिवस का रंगारंग कार्यक्रम अत्यंत उत्साह पूर्वक मनाया गया। मुंगेर मुख्यालय में झंडोतोलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान शिरकत किए।वही तारापुर में विधायक श्री राजीव सिंह द्वारा झंडोतोलन किया गया। संग्रामपुर के चाइल्ड केयर पब्लिक स्कूल में स्कूल के डॉयरेक्टर डॉ फिरोज अलम द्वारा झंडोतोलन किया गया।
वही रामधनी भगत डिग्री कॉलेज में सचिव मनोज कुमार भगत द्वारा झंडोतोलन कार्यक्रम बड़े उत्साह पूर्वक किया गया। मालडा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर U B International School परिसर में विद्यालय के चेयरमैन आनंद शेखर जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वजातोलन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे । बच्चों के द्वारा मनमोहक गीत एवं भाषण देकर गणतंत्र दिवस मनाया गया।

खैरा पंचायत के मुश्किपुर मे पंचायत की मुखिया श्रीमति ललिता भारती द्वारा झंडोत्तोलन किया गया । जिसमे पंचायत के गणमान्य व्यक्तियों की सहर्श उपस्थिति देखी गयी ।
बच्चों द्वारा प्रभात् फेरी की गई और सभी लोग देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत दिखे ।



आस पास के सभी गांव खासकर भगलपुरा,देवगांव,साड़ी आदि गांवों के बच्चो द्वारा विशेष झांकी निकाली गई। स्वतन्त्रता सेनानियों तथा वीर शहीदों को याद किया गया। तारापुर मे इस अवसर पर शहिद स्मारक मे एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


इस अवसर पर तारापुर के विधायक श्री राजीव सिंह द्वारा झंडोतोलन किया गया । इस अवसर पर बिहार के पुर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री शकुनी चौधरी और अनुमंडल के सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्वतंत्रता सेनानी की भागीदारी रही । एक बात विषेश रूप से देखी गई कि इस गणतंत्र दिवस मे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का अन्तर लगभग मिट गया । प्रत्येक घरो पर तिरंगा लेहराता नज़र आया ।



