Breaking Newsपटनाबिहारमुंगेर

नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र की शान है रामधनी भगत डिग्री कॉलेज।

दास प्रथा की मानसिकता वाले कर रहे बदनाम ताकि उच्च शिक्षा से वंचित रहे ग्रामीण एवं वंचित विद्यार्थी- प्राचार्य अशोक भगत।


संग्रामपुर, नक्सल प्रभावित संग्रामपुर थाना क्षेत्र का एक मात्र डिग्री कॉलेज रामधनी भगत डिग्री कॉलेज विगत तीन वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहा है। संग्रामपुर नगर पंचायत एवम प्रखंड क्षेत्र में उच्च शिक्षा से वंचित ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले छात्र पहले बारहवीं करके फिर आगे नहीं पढ़ पाते थे उन्हें भरी असुविधा का सामना करना पड़ता था। पैसे वाले तो बाहर जाकर पढ़ सकते थे परंतु गरीब वंचित छात्र पढ़ाई ही छोड़ देते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए संग्रामपुर में उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज की स्थापना हुई अब यहां से ग्रामीण वंचित छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे है यही बात कुछ सामंती प्रवृत्ति के समाज के अवांछित लोगो को नागवार गुजर रही है और वे यहां उच्च शिक्षा का केंद्र बंद करवाना चाहते है ताकि वंचित एवम समाज के सबसे नीचे तबके के लोग उच्च शिक्षा ना प्राप्त कर ले। यह बाते कॉलेज के प्राचार्य अशोक भगत ने अखबार में छपे अपने उपर आरोप पर कही ।उन्होंने आगे कहा कि यहां पर मुंगेर विश्वविद्यालय के अन्य कॉलेजों का सेंटर 3 सालो से पड़ रहा है और हमलोग बहुत ही अच्छे तरीके से परीक्षा लेते रहे है , किसी दिन कॉमन सब्जेक्ट का जब भी परीक्षा होता है विद्यार्थियों की संख्या बढ़ जाती है इसी अनुपात में फिर विद्यार्थियों की सीटिंग अरेंजमेंट की जाती है ताकि सभी की परीक्षा ले सके। जायदा विद्यार्थियों को एक बेंच पर बैठाना संभव नहीं है जैसा की रयूमर फैलाया जा रहा है।
समाज जानता है कि रामधनी भगत डिग्री कॉलेज मुंगेर जिला और संग्रामपुर की शान है यहां निमायानुसार सभी सुविधाए उपलब्ध है । सभी छात्र छात्राएं बहुत आशान्वित एवं खुशी खुशी शिक्षा ग्रहण करते है।इस महाविद्यालय से स्थानीय लोगो को ही रोजगार भी मिला हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *