Breaking Newsदेशपटनाबिहार

रेल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच नाबालिग बच्चे को किया बरामद, सत्यापन के बाद किया चाइल्डलाइन के हवाले

मुज़फ़्फ़रपुर/बेतिया :- रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश के बाद लगातार रेल पुलिस की टीम अपनी ड्यूटी में सभी जगह पर लगातार तत्पर दिख रही है जिसका परिणाम है कि रेलवे में अपराध का ग्राफ काफी गिर गया इसी बीच रेल पुलिस बेतिया को 5 नाबालिग बच्चे प्लेटफार्म के पास भटकते हुए दिखाई दिए जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए रेल पुलिस की टीम ने पांचों बच्चों को तत्काल अपने कब्जे में लिया और पूछताछ शुरू की पूछताछ के क्रम में यह रेल पुलिस ने पाया कि सभी बच्चे भटके हुए हैं। अगर बाहर बच्चे को छोड़ देती रेल पुलिस तो किसी गलत हाथ में सभी बच्चे पड़ जाते और बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

लेकिन रेल पुलिस की तत्परता से पांचों नाबालिग बच्चों को गलत हाथों में जाने से बचा लिया। बरमाद हुए सभी बच्चे बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के रहने वाले है। सभी का नाम पता सत्यापन करने के बाद रेल पुलिस ने विधिवत चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया। अब चाइल्डलाइन के लोग सभी बच्चों का ख्याल रखेंगे और जैसे-जैसे उनके परिजनों का एप्रोच चाइल्डलाइन तक होगा वैसे वैसे कागजी प्रक्रिया पूरी कर सभी को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

वही, मामले में पूछे जाने पर रेल एसपी मुजफ्फरपुर डॉ कुमार आशीष ने कहा कि बेतिया रेल पुलिस की टीम को स्टेशन के पास ही भटकते हुए 5 बच्चे दिखाई दिए थे सभी नाबालिग थे जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए रेल पुलिस की टीम ने सभी बच्चों को अपने साथ थाना लाया और पूछताछ के क्रम में यह पता चला कि सभी बच्चे भटक कर आ गए हैं सभी का सत्यापन कर लिया गया है और कागजी प्रक्रिया पूरी कर चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *