पटना :- रेलयात्रियों के गुम और चुराए गए मोबाइल को बरामद करने के लिए रेल पुलिस का ऑपरेशन खुशी अभियान चल रहा है। इसके तहत 111 और मोबाइल बरामद किए गए। उनके मालिकों को बुधवार को पटना जंक्शन पर बुलाकर सौंप दिया गया। इनकी कीमत करीब 16 लाख है। पटना जंक्शन जीआरपी के जवान पिंटू कुमार का भी मोबाइल खो गया था। पिंटू ने कहा कि मुझे तो उम्मीद नहीं थी कि मोबाइल वापस मिलेगा।
वही, इसी तरह कंकड़बाग के रहने वाले रमेश ने कहा कि एक माह पहले ट्रेन में चढ़ने के दौरान किसी ने जेब से मोबाइल निकाल लिया था। मैं दिल्ली चला गया था। मुझे मेरा मोबाइल मिल गया। रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने कहा कि ये मोबाइल एक माह पहले चोरी या गुम हुए थे। रेल डीएसपी मुख्यालय सुशांत कुमार चंचल को ऑपरेशन खुशी का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। उनके नेतृत्व में तकनीकी टीम बनाई है। 50 दिन में 36 लाख के 242 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए गए हैं।