तारापुर के दो चोर गिरफ्तार, पुलिस महकमे की त्वरित कार्यवाही।
शनिवार को तारापुर पुलिस ने तारापुर पुरानी बाजार से 1 लाख 60 हजार के नगदी व जेवरात की चोरी करने वाले 2 चोर को त्वरित कार्यवाई कर चोरी के समान सहित गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।चोरी के बाबत गृहस्वामी अकबर हुसैन के द्वारा घर से 1लाख 60 हजार रूपया नकद व सोना चांदी के किमती जेवरात चोरी किये जाने का आवेदन थाना में दिया गया था।दिये गये आवेदन में मो.अकबर ने लिखा है कि वह अपनी मां का इलाज कराने कोलकाता गया था।सुनसान घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।वही आवेदन के आलोक में तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने अपर थानाध्यक्ष अजितेंद्र कुमार, पीएसआई राजीव कुमार व पुलिस बल के जवान के साथ त्वरित कार्यवाई करते हुए छापेमारी किया।छापेमारी के दौरान दो चोर पवन कुमार दास और मो. बंटी को चोरी किये गये समान व नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।।वही इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्री रंजन ने बताया कि कुछ नकदी व अन्य चोरी के समान के साथ चोरी का मुख्य अभियुक्त मंगला फरार है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को मुंगेर जेल भेज दिया गया है।
कुणाल भगत