Breaking Newsक्राइमबांकाबिहारभागलपुर

मोस्टवांटेड टॉप टेन 50 हजार के ईनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टॉप 10 की सूची में शामिल तथा मोस्ट वांटेड अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।


राजीव मिश्रा
भागलपुर,
भागलपुर सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया मोस्टवांटेड टॉप टेन में 50 हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया।उन्होंने कहा वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टॉप 10 की सूची में शामिल तथा मोस्ट वांटेड अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में 04 लूट कांड एवं 01 चोरी के कांड में वांछित अभियुक्त अभिषेक कुमार की गिरफ्तारी हेतु डॉ के० रामदास, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा शुक्रवार को तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मैदान से DIU टीम के सहयोग से अभिषेक कुमार को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधकर्मी टॉप 10 की सूची में शामिल है तथा इसकी गिरफ्तारी हेतु 50,000/- रूपये का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने गिरफ्तार अभिषेक कुमार, पे०-संजय सिंह, सा०-छोटी सरधो, थाना-सबौर भागलपुर का रहनेवाला है।गिरफ्तार व्यक्ति का आपराधिक इतिहास रहा है। सबौर थाना कांड सं0-295/22 दिनांक-26.07.22 धारा-392 भा०द०वि० । सबौर थाना कांड सं0-18/23 दिनांक-07.01.23 धारा-392 भा०द०वि० । 03. सबौर थाना कांड सं0-422/23 दिनांक-03.08.23 धारा-414 भा०द०वि० । 04. नाथनगर थाना कांड सं0-29/24 दिनांक-11.01.24 धारा-394 भा०द०वि० । 05. नाथनगर थाना कांड सं0-47/24 दिनांक-16.01.24 धारा-392 भा०द०वि० दर्ज हैं। डॉ के० रामदास, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में गठित टीम में पु०नि० रंजीत कुमार, प्रभारी, डी०आई०यू०, पु०नि० धनंजय कुमार, डी०आई०यू०।
.पु०नि० परमेश्वर सहनी, डी०आई०यू०, पु०नि० विवेक कुमार जायसवाल, थानाध्यक्ष, सबौर थाना। पु०अ०नि० अभय कुमार, डी०आई०यू०,पु०अ०नि० सुशील राज, डी०आई०यू०,पु०अ०नि० मो० एजाज रिजवी, डी०आई०यू० , पु०अ०नि० रंगलाल कुमार, नाथनगर थाना.सि0/1345 बच्चन राम, सि0/1266 अभिमन्यु कुमार सिंह एवं सि०/1440 प्रकाश कुमार सभी डी०आई०यू० । 10.सि0/230 सुनील कुमार, सी०आई०ए०टी० डी०आई०यू० शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *