
पटना, 20 दिसम्बर
सूबे मे ठंड ने जोर पकड़ लिया है। लगभग पूरे बिहार मे ठंड ने जोड़ पकड़ लिया है। सितलाहर से सुबह और शाम लोगो का निकलना कम हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने इस सप्ताह से जो सीतलहर का अनुमान लगाया था वो सही निकल। ठंडी हवाओं ने भी सीतलहर को और जानलेवा बना दिया है।
वैसे तो दिन मे सूरज निकल आने से धूप मे गर्मी का एहसास हो रहा है परंतु शाम होते ही ठंड का ज्यादा एहसास होने लगता है। डॉक्टर इस ठंड मे वरिष्ठ नागरिकों बच्चो और बीमारो को बच कर रहने की सलाह देते है। आने वाले समय मे और भी ठंड बढ़ने की संभावना है। मैसम बिभाग के वैज्ञानिकों ने ठंड और भी बढ़ने एवम अभी ठंड से राहत नही मिलने की संभावना व्यक्त की है। सूबे के सभी जिला पदाधिकारियो द्वारा सभी चौक चौराहे पर अलाव के इंतेजाम के निर्देश दिए गए है।
कुणाल भगत