
मुख्य ग्रंथी से मिलने पहुंचे पटना साहिब गुरुद्वारा कमेटी के लोग
पटना।
पटना साहिब गुरुद्वारा कमेटी के लोग पीएमसीएच में भर्ती मुख्य ग्रंथी भाई राजेन्द्र सिंह की हालत देखने पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति चिंताजनक बताई। बतादें कि गुरुवार को अहले सुबह मुख्य ग्रंथी भाई राजेन्द्र सिंह का गर्दन कृपाण से कटने पर गंभीर रूप से घायल हो गए, जहां खून से लथपथ भाई राजेंद्र सिंह को गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां अस्पताल के डॉ अलख प्रसाद ने बताया कि कृपाण से मुख्य ग्रंथि के गले का ट्रैकिया कट गया,ग्रंथि साहब की स्थिति नाजुक बनी हुई है इसलिए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। अभी वह अचेतावस्था में है,उनके साथ घटना कैसे घटी इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है,लोग तरह-तरह के बातें कर रहे हैं। वहीं सेवादार समाज कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक त्रिलोक सिंह निषाद ने दुख व्यक्त करते हुए चिंता प्रकट करते हुए कहा कि भाई राजेन्द्र सिंह बहुत ही नेक दिल इंसान हैं।किसी से कोई बातचीत नहीं हो पा रही है,डॉक्टर द्वारा लगातार चेकअप किया जा रहा है, 48 घंटे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच कराने को लेकर मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सिख समाज काफी आहत हैं।हालांकि इस मामले में जांच की जा रही है। पीएमसीएच में मिलने जाने वालों में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पूर्व महासचिव एवं सदस्य सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लों,मानवाधिकार संघ के सदस्य आनंद मोहन झा भी उनकी स्वास्थ्य को लेकर डाक्टरों से जायजा लेकर चिंता जाहिर किया।