पटना पुलिस ने होली और शब-ए-बारात को लेकर निकाली फ्लैग मार्च
पटना :- होली को लेकर पटना में एसएसपी के आदेश पर निकाला गया फ्लैग मार्च। फ्लैग मार्च में डीएसपी समेत कई थानों के थाना प्रभारी समेत कुइक मोबाइल के जवान समेत कई पुलिसकर्मी ने भाग लिया। कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्रा,राजीव नगर के क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया वही लॉयन ऑर्डर डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्व पर लगाम लगाने को लेकर और शराबियों पर नकेल कसने के लिए पटना पुलिस के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है जिसमें पुलिसकर्मी पैदल चल रहे हैं और कोई मोबाइल के जवान भी सम्मिलित किए गए।
दरअसल, पटना एसएसपी के आदेश के बाद शाम होलिका दहन से पहले पटना के हर एक थानों में डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया है। इसी कड़ी में पटना के कोतवाली इलाके के डीएसपी संजय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली थाने से निकले फ्लैग मार्च के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने संकीर्ण गलियों में बाइक पेट्रोलिंग के साथ-साथ सड़क पर फ्लैग मार्च कर उपद्रवी तत्वों और शराबियों पर नकेल कसने को लेकर फ्लैग मार्च किया है।