Breaking NewsPatnaपटना

समाजवादी नेता डॉ० राममनोहर लोहिया की जयंती पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि।

राजीव रंजन

पटना:- समाजवादी आन्दोलन के प्रखर नेता डॉ० राममनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर आज पटना के लोहिया उद्यान, लोहिया नगर, कंकड़बाग में भव्य राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं राजनीतिक नेताओं ने भाग लिया। सभी ने डॉ० लोहिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने देशभक्ति गीत एवं बिहार गीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरे वातावरण में देशप्रेम और समाजवाद की भावना जागृत हुई। समारोह में डॉ० लोहिया के विचारों एवं उनके समाजवादी दर्शन पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

डॉ० राममनोहर लोहिया भारतीय राजनीति के प्रखर समाजवादी नेता थे, जिन्होंने देश में समानता, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय की अलख जगाई। उनकी विचारधारा आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है। उनकी जयंती के अवसर पर आयोजित इस समारोह ने एक बार फिर उनके योगदान को स्मरण करने का अवसर प्रदान किया।

Related Articles