छात्र आयुष हत्याकांड मामले में फरार आरोपितों के घर पुलिस ने की कुर्की जप्ती।
छात्र आयुष की दशहरा मेला के दौरान बेरहमी से कर दी थी हत्या।

निभाष कुमार।शंभूगंज (बांका),
बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड स्थित गुलनी पंचायत के गुलनी – कुशाहा गांव का चर्चित छात्र आयुष हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपितों के घर पुलिस ने कुर्की जप्ती अभियान चलाया।शुक्रवार को बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी के नेतृत्व में बज्र वाहन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुरुष – महिला बल गुलनी कुशाहा के नागा टोला पहुंचे। सबसे पहले नामजद फरार आरोपित भोला उर्फ भोलू सिंह के घर पर दस्तक दिया । घर का दरवाजा बंद देख पुलिस जवान और चौकीदारों की मदद से तोड़फोड़ शुरू कर दिया। भोला के घर से पुलिस ने आलमीरा,बर्तन, फर्नीचर सहित अन्य सामग्री को ट्रैक्टर पर लोड कर थाना लाया ।
पुलिस के सख्त कार्रवाई की खबर सुन कुछ देर बाद आरोपी भोला के न्यायालय में आत्मसर्पण की सूचना मिली । एसडीपीओ विपिन बिहारी ने अमरजीत सहित अन्य फरार पांच आरोपितों के घर पर अंतिम चेतावनी दिया कि यदि दो दिनों के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करता है तो सभी के संपत्ति की कुर्की होगी । इसके एक दिन पूर्व कुर्की के भय से चार आरोपितों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 14 अक्टूबर को दशहरा मेला के समय आयुष कुमार लापता हुआ था। घटना के दूसरे दिन छात्र की मां सिंधू सिंह ने लापता की शिकायत दर्ज कराई थी । फिर तीन दिन बाद 17 अक्टूबर को छात्र का शव नागा टोला के सामने बहियार से बरामद हुआ। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई किया। जिसमें दो महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल छात्र आयुष दशहरा मेला देखने ननिहाल श्यामानंद उर्फ सरदार सिंह के घर आया था।इससे पहले ननिहाल आने जाने के क्रम में नागा टोला के एक लड़की से प्यार हो गया।दुर्गा प्रतिमा विसर्जन होने के बाद लड़की के बुलाने पर आयुष घर से बाहर निकला।पूर्व से घात लगाए बैठे लोगों ने आयुष को घेर लिया। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि फरार आरोपितों के घर की जल्द ही कुर्की होगी।