समस्तीपुर में भीषण अगलगी में 20 घर व लाखों की संपत्ति जलकर राख, चूल्हे की चिंगारी से लगी आग

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के जाखड़ धर्मपुर पंचायत के जंदाहा में शनिवार को अगलगी की घटना में करीब 20 घर जलकर राख हो गई। लोग अपने-अपने सामान को बचाने के साथ जान बचाने में जुट गए। बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लगी। और देखते ही देखते इसमें आग ने करीब 20 घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
वहीं, जब तक लोग इस पर काबू पाते तब तक लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। अगलगी की घटना में रामनाथ राय की दुकान, लक्ष्मी राय का घर, सुरेश राय का घर, सुरेंद्र ठाकुर का घर एवं गाय, गीता ठाकुर का घर एवं मोटरसाइकिल, नारायण ठाकुर, ओपी राय, हरिनंदन राय, रंजीत राय की गाड़ी, हरिनंदन राय का घर व दुकान, इंद्रजीत राय आदि के घर में रखे पैसा, सोना-चांदी, कपड़ा, फर्नीचर, गेहूं, चावल, आलू, प्याज, मवेशी चारा के लिए रखा भूसा सहित पूरा सामान जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर फायर बिग्रेड एवं ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर मुखिया रेखा देवी, समिति सदस्य बैजनाथ मुखिया पैक्स अध्यक्ष विजय यादव, महेश साहू, विभास कुमार, अर्जुन यादव, वीरेंद्र महतो ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है