पटना में भीषण सड़क हादसे में चाचा-भतीजा की दर्दनाक मौत, 8 साल की बच्ची गंभीर

पटना :- पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बेलगाम हाइवा ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में बाइक सवार भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना खुसरूपुर थाना क्षेत्र के जगमाल बीघा स्थित फोरलेन का है।
वही, मृतकों की पहचान शिक्षक शिवम कुमार और उनके 6 साल के भतीजे हरीश राज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद शिक्षक शिवम कुमार अपने 6 साल के भतीजे हरीश को बाइक पर बैठाकर वापस घर लौट रहे थे, तभी पटना-बख्तियारपुर NH-30 पर बेलगाम हाइवा ने दोनों को रौंद डाला, जिससे चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ड्राइवर हाइवा लेकर मौके से फरार हो गया है।
घटना के बाद काफी देर तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना खुसरूपुर थाने को दी। इधर सूचना मिलते ही खुसरूपुर थाना के दारोगा राघवेंद्र झा मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के NMCH भेज दिया। मामले पर दारोगा राघवेंद्र झा ने बताया कि पुलिस हर पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है। ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला जा रहा है। इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे।