पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो अपराधि गिरफ्तार; शराब पीकर करते थे परेशान
पटना :- खबर राजधानी पटना से है जहां होली के पहले मंगलवार की रात दीघा थाना क्षेत्र के आजाद नगर में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी । स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। बाइक पर सवार युवक ने शराब के नशे में धुत होकर फायरिंग करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के पास से पिस्टल के अलावा मैगजीन और कई कारतूस बरामद किए गए ।
दीघा थाना पुलिस की माने तो नशे में धुत अपराधी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। दुश्मनी साधने के लिए ही उन्होंने पिस्तौल के बल पर आपराधिक वारदात करने की योजना बनाई थी। रात के वक्त वहां से गुजर रहे लोगों को टारगेट करने लगे। उन्हें पिस्टल दिखा कर डराने-धमकाने लगे। राहगीरों के साथ गाली-गलौज की। कुछ के साथ नशे की हालत में मारपीट भी की। जब इस बात की जानकारी दीघा थाना की पुलिस को हुई तो पोल्सन रोड में छापेमारी की गई। वहां से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
वही, थानेदार राजकुमार पांडेय ने बताया कि पकड़े गए एक अपराधी का नाम धीरज कुमार और दूसरे का निशांत कुमार है। एक आजाद नगर का तो दूसरा पोल्सन रोड का ही रहने वाला है। दोनों पुराने बदमाश हैं। इनके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, तीन गोली और दो खोखा बरामद हुआ। बरामद खोखा उन्हीं गोलियों का है, जिसे इन बदमाशों ने 7 मार्च की रात एक युवक के ऊपर फायर किया था। उस युवक ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। युवक को अपराधियों ने अपने निशाने पर क्यों ले रखा था, अभी इसकी जांच चल रही है। साथ ही धीरज और निशांत के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। फिलहाल कार्रवाई कर इन्हें जेल भेज दिया गया है।