पटना में स्कूल डायरेक्टर की दबंगई, पिस्टल और राइफल लेकर नशे में लोगों को दी धमकी, गिरफ्तार

पटना :- पटना के निजी विद्यालय के डायरेक्टर पी के दर्शन ने एक हाथ में पिस्टल और दूसरे राइफल लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा है पूरा मामला पटना के बाईपास थाना इलाके के पटना सिटी सेंट्रल स्कूल दर्शन बिहार का है स्थानीय पब्लिक ने बताया कि विद्यालय के डायरेक्टर पी के दर्शन हमेशा शराब के नशे में रहते है वह इस तरह का व्यवहार हमेशा करते हैं
वही स्थानीय लोग बता रहे हैं कि यह हमेशा शराब के नशे में धुत रहते हैं आपको बता दें की वीडियो में देखा जा रहा है की एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में राइफल लेकर डायरेक्टर धमकी दे रहे हैं वही स्कूल के बगल में एक व्यक्ति ने यह आरोप लगाया है आज हमारी चाची के साथ मिसबिहेव किया जब इसका विरोध किया गया तब ۔महिलाओं और स्थानीय लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगा वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी ۔पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर विद्यालय के डायरेक्टर पी के दर्शन को गिरफ्तार कर लिया है۔इसके पास से पिस्टल और राइफल को भी पुलिस ने जप्त किया है वही प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा।।