PATNA: ऑपरेशन मुस्कान के तहत चेहरे पर आई खुशी, पुलिस ने 200 लोगों को लौटाया उनका मोबाइल।
पटना :- बिहार पुलिस इन दिनों अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। पुलिस आए दिन चोरी की गई मोबाइल, वाहनों को बरामद कर उन्हें उसके असली मालिक को लौटा रही है। साथ ही पुलिस कई अपराधियों को भी गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा ने आज ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम और चोरी हुए 200 मोबाइल धारकों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया है। ये छठा फेज है, अब तक कुल 600 लोगों को मोबाइल लौटाया जा चुका है। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ है। इसे लेकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया है कि ऑपरेशन मुस्कान लगातार पटना पुलिस की ओर से एक मुहिम की तरह अभियान को चलाया जा रहा है। जिसमें अब तक लगभग 1 करोड़ के मोबाइल को जब्त कर उनके असल धारकों को वापस किया गया है। वहीं सोमवार को सेंट्रल एसपी ने एक साथ 200 मोबाइल उनके असल धारकों को वापस कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाया गया है। आगे भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए मोबाइल को रिकवर कर वापस करने का काम किया जाएगा।
हालांकि, ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस सिर्फ मोबाइल ही रिकवरी नहीं कर रही है, ब्लकि अपराधियों को भी पकड़कर जेल के सलाखों तक पहुंचा रही है। पटना पुलिस का कहना है ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम और चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दिया है। लोकेशन ट्रैक कर मोबाइल को बरामद भी करते हुए मोबाइल धारकों तक पहुंचा रही है।