
पटना :- प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने रविवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा व नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के साथ रावण वध कार्यक्रम के मद्देनजर गांधी मैदान का जायजा लिया। आयुक्त ने स्थल पर ही पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। कहा कि रावण वध देखने काफी संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ होनी चाहिए। रावण वध कार्यक्रम आयोजन समिति, श्री दशहरा समिति के अध्यक्ष, सचिव व अन्य प्रतिनिधियों से भी आयोजन पर चर्चा की गई।
आयुक्त ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष एसडीआरएफ से समन्वय कर सभी संबद्ध विभागों के साथ मॉक ड्रिल कर लें। गांधी मैदान से सटे मेट्रो का कार्य हो रहा है। इसको देखते हुए तैयारी करें। जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ, एक्जीबिशन रोड एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ट्रैफिक की अच्छी व्यवस्था रहे। सभी महत्वपूर्ण अस्पतालों में इमरजेंसी की स्थिति में व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया। वही, डीएम एवं एसएसपी ने बताया कि विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से गांधी मैदान को चार सेक्टर में बांटा गया है। दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल की ड्यूटी लगेगी।
आयुक्त ने बताया कि गांधी मैदान के चारों ओर 34 प्रकाश मीनार से, 136 एलईडी मेटल लाइट, 112 पोल लाइट एवं 15 हाइमास्ट लाइट से प्रकाश की अच्छी व्यवस्था रहेगी। कहा कि रावण वध के दौरान सभी गेट खुले होने चाहिए। पूरे मैदान एवं आसपास 91 सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के ये कैमरे फिक्स्ड बुलेट एवं पीटीजेड हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि 69 फिक्स्ड तथा 22 पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) कैमरे हैं। इसमें गांधी मैदान के चारो तरफ 23 तथा अंदर एवं गेट पर 68 कैमरा क्रियाशील हैं। आइसीसीसी बिल्डिंग से रावण वध की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। गांधी मैदान में अस्थायी कंट्रोल रूम, अस्थायी थाना, 13 वाच टावर की व्यवस्था रहेगी। मुख्य गेट पर एसडीआरएफ की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी।