
पटना :- पटना के पालीगंज अनुमंडल के अंधरी मठिया गांव में हुई फायरिंग मामले में हथियार के साथ तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, एक मोटरसाइकिल, तीन स्मार्ट फोन और एक खाली कारतूस और घटना में उपयोग की गई बाइक को भी बरामद की गई है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान प्रकाश कुमार, विकास कुमार और अविनाश कुमार के रूप में हुई है।
इस मामले को लेकर पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि बीते रात रानी तालाब थाना इलाके के अंधरी मठिया गांव में पूर्व के विवाद को लेकर फायरिंग की घटना हुई थी। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम सक्रिय हुई। जिसके बाद रानीतलाब थानाध्यक्ष और दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गई। छापेमारी करते हुए दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र से तीन अपराधी को एक अवैध देसी पिस्तौल, एक मोटर साइकिल,तीन स्मार्टफोन और एक खाली कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान गिरफ्तार किए गए अपराधियों में प्रकाश कुमार उर्फ करहा पिता गिरजा यादव उर्फ कल्लू यादव, विकास कुमार पिता संजय यादव और अविनाश कुमार पिता सुरेश कुमार शामिल है। तीनों युवकों की पहचान दुल्हिन बाजार थाने क्षेत्र के रिखी टोला गाँव के रहने वाले के रूप में हुई। वही, गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास पूर्व में भी रहा है। रानीतलाब थाना में हत्या और अन्य अपराधिक मामले पूर्व में दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।