पटना के गर्दनीबाग इलाके में 3 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत, कई अस्पताल में भर्ती; DM के निर्देश पर सिविल सर्जन की टीम जांच में जुटी।
PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां 24 घंटे के अंदर एक ही एरिया के तीन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है। मामला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जनता रोड का है। लगातार हो रही मौत से इलाके में दहशत का माहौल है। इलाके में मेडिकल टीम पहुंची है। लोगों के सैंपल कलेक्ट कर जांच शुरू किया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि घटना का कारण क्या था।
जानकारी के मुताबिक, 05.10.2023 को सूचना प्राप्त हुई कि जनता रोड, गर्दनीबाग, पटना क्षेत्र में एक ही समूह के व्यक्तियों की अचानक तबीयत खराब हो गई है एवं तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है। ज़िलाधिकारी, पटना द्वारा इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन, पटना को टीम गठित कर जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। सिविल सर्जन द्वारा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक को चिकित्सक दल के साथ दिनांक 05.10.2023 को लगभग 11:00 बजे पूर्वाहन में जनता रोड, गर्दनीबाग भेजा गया । साथ ही त्रि-सदस्यीय जाँच दल का गठन किया गया जिसमें जिला वेक्टर बार्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी , उपाधीक्षक, गर्दनीबाग अस्पताल तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, न्यू गर्दनीबाग्, ६सी अस्पताल है। इनके द्वारा तथ्यों की जाँच की गई। जाँच प्रतिवेदन निम्न है:-
गुप्तेश्वर धाम से लौटने के बाद बीमार हुए सभी
1. जाँच के क्रम में यह प्रकाश में आया कि दिनांक 10.09.2023 को कुल 13 व्यक्ति ट्रेन से गुप्तेश्वर धाम (रोहतास) तीर्थ / घूमने हेतु गए थे तथा दिनांक 14.09.2023 को वापस ट्रेन के द्वारा पटना वापस पहुँच गए। यह समूह विगत लगभग 10 वर्षों से प्रतिवर्ष वहाँ घूमने जाते थे।
2. बताया गया कि पटना वापसी (दिनांक 14.09.2023) के पश्चात ये लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ् थे। ये सभी लोग हलवाई (खाना बनाने) तथा लेबर का कार्य करते हैं । इन लोगों की टीम दिनांक 23.09.2023 को श्री भोला जी के माता जी के ब्रह्मभोज में खाना बनाए थे, जिससे स्पष्ट होता है ये लोग स्वस्थ् थे तथा दिनांक 26.09.2023 से बीमार होना शुरू हुए।
मृतक एवं उपचारित व्यक्तियों में पाये गए लक्षण:-
1. High Fever
2. Pain abdomen (पेट में दर्द )
3. Headache (सर दर्द)
4. Body Ache (बदन दर्द )
नोटः मृतक एवं वर्तमान में उपचारित सभी व्यक्तियों को (बीमार नहीं पड़े को छोड़कर) सभी का डेंगू एवं टाइफाइड जाँच पॉजेटिव होने की बात कही गई है, परन्तु जाँच प्रतिवेदन अप्राप्त है।
मृतक की विवरणी
1. स्व0 रामनाथ यादव दिनांक 04.10.2023 को प्रातः 9:21 मिनट पर Ford Hospital, Patna में भर्ती हुए एवं 04.10.2023 को ही रात्री 11:47 मिनट पर मृत्यु हो गई। मृत्यु के कारण में Dengue Shock Syndrome है।
2. स्व0 राकेश कुमार, दिनांक 01.10.2023 को Maxo Hospital, Patna में भर्ती हुए एवं दिनांक 04.10.2023 को मृत्यु हो गई। मृत्यु का कारण Cardio Respiratory Arrest due to plasma leak syndrome है।
3. स्व0 संजय कुमार दिनांक 03.10.2023 को MAA Heritage Hospital में ईलाज हेतु भर्ती हुए एवं दिनांक 04.10.2023 को Sharnam Hospital, Patna में भर्ती हुए तथा दिनांक 05.10.2023 को इनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु का कारण Cardio Pulmonary Arrest due to Septic shock Hepatic encephalopathy है।
ज़िलाधिकारी के निदेश पर चिकित्सकों की टीम क्षेत्र में जाकर बुखार से पीड़ितों का उपचार कर रही है एवं बीमारी के कारणों का पता कर रही है। ज़िलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को सभी मरीज़ों के इलाज पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया है। इसके अलावा जिला वेक्टर बार्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी को लगातार फौगिंग एवं छिड़काव कराने हेतु निदेशित किया गया है जिसका अनुपालन किया जा रहा है। साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, न्यू गर्दनीबाग्, ६सी अस्पताल तथा उपाधीक्षक, गर्दनीबाग अस्पताल को क्षेत्र में कैम्प करने तथा पीड़ितों का समुचित ख़्याल रखने का निदेश दिया गया।
भर्ती मरीज की विवरणी
1. राजु कुमार, उम्र 40 वर्ष दिनांक 05.10.2023 को Nestiva Hopital में भर्ती है एवं उनका ईलाज चल रहा है। मुख्य रूप से तेज बुखार एवं लीवर की बीमारी से पीडीत है।
2. मुरारी कुमार, उम्र 25 वर्ष Plasomodium Liver Positive मलेरिया से पीड़ित है एवं AIIMS में भर्ती है।