पटना :- पटना के मरीन ड्राइव पर हथियार के साथ वीडियो वायरल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन यहां युवक हथियार लहराते हुए वीडियो सामने आ रहा है। वहीं पुलिस के तमाम कोशिश और नियमों के बावजूद यह लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में पटना के पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने दो युवकों को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से स्टंट के दौरान लहराने वाले नकली पिस्टल नुमा लाइटर को भी बरामद किया है।
दरअसल, पिछले दिनों पिस्टल के साथ स्टंट करते दो लड़कों का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई थी। आज शाम को दोनों लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल हुए दोनों बाइक को भी जब्त किया है। इनके पास से स्टंट के दौरान लहराने वाले उसे नकली पिस्टल नुमा लाइटर को भी बरामद किया है। फिलहाल युवकों के साथ दो बाइक भी बरामद किया है। वहीं यातायात नियमों के उलंघन मामले में करवाई की जा रही है।
वही, पाटलिपुत्र थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि इस मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस वीडियो की पड़ताल में जुड़ गई और वरीय अधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर लगे आई ट्रिपल सी कैमरे को खंगाला। जिसमें दोनों युवकों की तस्वीर दिखी। वहीं सीसीटीवी कैमरे के आधार पुलिस ने आकाश कुमार और मुकेश कुमार दोनों को दीघा थाना इलाके से गिरफ्तार किया है। पटना पुलिस ने इस तरह के भ्रामक रीलस बनाने वाले नव युवकों से अपील की है कि इस तरह की गलती न करें जिससे लोगों में दहशत व्याप्त हो