पटना में बेगूसराय का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, लूट के दौरान 4 लोगों को मारी थी गोली

पटना :- पटना के शास्त्री नगर में 4 लोगों को गोली मारी गई थी इस पूरे मामले में पुलिस ने पूरे कांड का खुलासा कर दिया है एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है जो कन्हैया कुमार बेगूसराय का रहने वाला बताया जा रहा है इसके साथ कई लोग हैं उनके पहचान कर ली गई है यह लोग बुलेट पर चर्चा आ रहे थे कहा जा रहा है कि उस समय यह लोग शराब के नशे में थे और इन लोगों ने लोगों पर फायरिंग कर दी। जिससे 4 लोगों को गोली लगी थी कि सभी लोग बाद में खतरे से बाहर बताए गए और इलाज करा कर घर चले गए
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया की बीते 8 फरवरी को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के ऊर्जा ऑडिटोरियम के समीप रात्रि में लूट के दौरान अज्ञात अपराधियों द्वारा चार लोगों को गोली मार दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कन्हैया की गिरफ्तारी की है। दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जिस पिस्टल से फायरिंग की गई थी। उसको भी बरामद कर लिया गया है। और एक बाइक को बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए सेंट्रल एसपी ने बताया की घटना में मुख्यतः तीन अपराध कर्मी शामिल है। जिसमें एक की गिरफ्तारी हुई है। शातिर अपराधी कर्मी कन्हैया बेगूसराय जिले का रहने वाला है। जहां इस अपराध कर्मी पर दर्जनों केस दर्ज है। वही कन्हैया ने पटना में भी बुद्धा कॉलोनी और पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस घटना में शामिल दो बाकी अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।