Breaking Newsदेशपटनाबिहारसमस्तीपुर
समस्तीपुर में बाइक की ठोकर से अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

समस्तीपुर :- समस्तीपुर रोसड़ा के मुख्य पथ एसएस 55 पर सिंघिया घाट बांध के समीप बुधवार को एक अनियंत्रित बाइक की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गई। उसकी पहचान सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के वार्ड 11 निवासी सत्यनारायण महतो उर्फ सत्तो चौधरी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सत्यनारायण महतो अपने घर से कुछ ही दूरी पर भगवती स्थान के समीप अपना दुकान चला रहा था। वह दुकान की तरफ लौट रहा था।
इसी दौरान रोसड़ा से सिंघिया घाट की ओर जा रही एक अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया । स्थानीय लोगों की मदद से उसे एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। स्थिति नाजुक देखकर चिकित्सकों ने समस्तीपुर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सत्यनारायण महतो की मौत होने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।