पटना पुलिस ने फाइनेंस कर्मी से लूटकांड का किया खुलासा, 2 बदमाश को बाइक व तीस हजार कैश के साथ किया गिरफ्तार।
पटना :- बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरी, छिनतई, लूट गोलीबारी की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस भी इन घटनाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां बीते 16 अगस्त को फाइनेंस कर्मी से हुई एक लाख 30 हजार लूट मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। इनकी पहचान प्रिंस कुमार और धनंजय ऊर्फ कालिया के रूप में हुई है।
बता दें कि फ्यूजन फाइनेंस कम्पनी के कर्मी अभिषेक कुमार परसन बिगहा से कलेक्शन कर फतुहा लौट रहा थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने खरभैया गांव के पास पिस्तौल के बल पर 1 लाख 31 हजार रुपए, मोबाइल फोन और बाइक लूट लिए। वही, मामले की जानकारी देते हुए फतुहा डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि अपराधियों के पास से लूट की 2 बाइक, 2 मोबाइल फोन और लूट की रकम 30 हजार बरामद किया गया है। प्रिंस कुमार के पास से बीस हजार रुपया और धनंजय उर्फ कालिया के पास से दस हजार रुपया बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के इतिहास को खंगाला जा रहा है।