अरवल पुलिस ने लूटकांड में शामिल तीन अपराधी को किया गिरफ्तार, नकली पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद।

अरवल :- अरवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस ने अमीर बिगहा में हुई लूटकांड में शामिल तीन अपराधी को धर दबोचा है। 28 सितंबर 2022 को दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अज्ञात अपराधकर्मियों ने रोहतास जिले के रहने वाले शिव कुमार सिंह के पुत्र मनोज कुमार सिंह पटना एम्स में गार्ड का काम करते थे और घर से एम्स हॉस्पिटल जाने के दरमियान अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमीर बीघा एन एच 139 गांव के समीप पांच अज्ञात अपराधियों ने ₹2000 रुपये और मोबाइल फोन के अलावा कई सामग्री छीन कर भाग गए थे जिसके बाद पीड़िता ने कलेर थाने में 88/2022 के तहत छिनताई का मामला दर्ज कराया था
वही, लगातार पुलिस के द्वारा कार्यवाई करते हुए छीनी गयी मोबाइल फोन के आधार पर कार्य किए जा रहे थे। लेकिन वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद अरवल एसपी मोहम्मद कासिम के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चलाई गई। जिसमें तीन अभियुक्त को अमीर बीघा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस की तलाशी में एक नकली पिस्तौल दो जिंदा कारतूस चार मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं
वही गिरफ्तार अभियुक्त कलेर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमीर बीघा गांव निवासी शेखर सिंह के 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार और नगीना सिंह के 22 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार है वहीं तीसरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोथा गांव निवासी उमेश सिंह के 23 वर्षीय पुत्र शिशुपाल उर्फ कल्लू है। गिरफ्तार अभियुक्त चिंटू कुमार और शिशुपाल पर जिले के कई थानों में दर्जनभर अपराधिक इतिहास है ये लोग चोरी लूटपाट छिनतई जैसे संगीन आरोप में फरार चल रहा था।जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन को गिरफ्तार किया है। 2 की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।