शेखपुरा में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति सहित ससुराल वाले फरार
शेखपुरा :- शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के अंतर्गत केवटी ओपी क्षेत्र में बड़ी मुसापुर गांव में दहेज़ लोभीयों ने एक नवविवाहिता क़ी गला दबाकर हत्या कर दी है, हत्या के बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए हत्यारों ने मृतका को फांसी के फंदे से लटका दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतका की शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भेज दिया है।
वही, घटना क़ी सुचना नवविहाहिता के मायके वालों को मिली तो सभी मृतिका के पिता डोमन प्रसाद घटना स्थल पऱ पहुंचे और शव को फांसी के फंदे से लटकता पाया, वही मृतिका के पिता डोमन प्रसाद ने बताया है क़ी वर्ष 2021 में नालंदा जिला के दुलारुआ विघा निवासी डोमन प्रसाद क़ी पुत्री गुड़िया देवी का शादी बरबीघा के बड़ी मूसापुर में पुरे रस्मो रिवाज़ के साथ कराई गई थी। शादी के बाद से लड़के और उसके परिवार द्वारा नौकरी के लिए दहेज़ का मांग किया जा रहा था। लेकिन रुपया नही दिया गया, मायके वालों द्वारा दो लाख रूपया नही देने के कारण नवविवाहिता को प्रताड़ित और उसके साथ मारपीट किया जाता था। जिसके बाद आरोपी ससुराल वालो ने दो लाख नही देने पऱ गुड़िया को मौत के घाट उतार दिया गया।
वही, फिलहाल बरबीघा थाना में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और घटना क़ी जांच में जुट गई है, हत्या क़ी घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल के सभी आरोपी फरार बताएं जा रहे है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। अन्य सूत्रों ने बताया की विवाहिता के द्वारा गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वही शव को कब्जे में लेकर शेखपुरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।