
पटना :- बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। वहीं इन अपराधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पटना के नौबतपुर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो युवकों को दबोचा गया। पुलिस ने उनके पास से देसी कट्टा, गोली और स्मैक बरामद किया। पुलिस गिरफ्तार युवकों से गहन पूछताछ कर रही है। घटना के बारे में बताया जा रहा कि बिहटा सरमेरा अजमा गांव के नजदीक पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक अपराध की योजना बना रहे हैं।
वही, सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठन कर वहां छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपराध की योजना बनाते बिहटा निवासी सुधीर कुमार एवं घनश्यामपुर निवासी गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा दो गोली और 17 पुड़िया स्मैक बरामद किया है। घटना की जानकारी देते हुए नौबतपुर थाना प्रभारी ने बताया की अपराध की योजना बनाते हुए। दो युवकों जिसमें सुधीर कुमार 24 वर्ष एवं गौरव कुमार 25 वर्ष गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायालय में भेज दिया है।