
छपरा :- छपरा में बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े लूट पाट की घटना को बड़ी ही आसानी से अंजाम देकर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे है। ताजा मामला मशरक स्टेशन रोड अवस्थित सेन्ट्रल बैंक से 40 हज़ार रुपए निकाल घर लौट रही महिला और उसकी भतीजी से बाइक सवार बदमाशों ने झपटकर रुपयों से भरा बैग काे लेकर फरार हो गए। वही घटना के बाद महिला रोते हुए थाना पहुंची। महिला द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले के जांच में जुट गई है।
बताते चलें कि पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरा गांव निवासी शिवनाथ राम की पत्नी फुल कांति देवी एवं उनकी भतीजी प्रीति कुमारी मशरक सेंट्रल बैंक से अपने खाता से ₹40 हजार की निकासी की, निकासी करने के बाद मशरक बस स्टैंड से टेंपू पकड़ कर डुमरसन होते हुए फुटानी बाजार वाली रास्ते में टैंपू से उतरकर टेंपो चालक को टेंपो का किराया देकर जैसे ही आगे बढ़ी बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने पीछे से फुल कांति देवी के हाथ से रुपए की थैली को झपटकर फरार हो गए।
इस संबंध में फुलकांति देवी के द्वारा मशरक थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन में ₹40 हजार रुपए के साथ बैंक पासबुक पैन कार्ड, आधार कार्ड छिनने की बात बताई गई है। पुलिस प्रशासन के द्वारा इस मामले की छानबीन की जा रही है। आपको बताते चलें कि आए दिन इस प्रकार की घटना क्षेत्र में लगातार सुनने को मिल रहा है। अपराधी दिन प्रतिदिन बेलगाम होते जा रहे हैं। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।