
पटना :- खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां नौबतपुर में छत पर सो रहे एक अधेड़ की 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से मंगलवार की सुबह मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोगों ने पटना-नौबतपुर मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगा रहे थे। लोगों का यह मानना है कि जब तक बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं देते हैं और बिजली के तार को वहां से नहीं हटाते तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
जानकारी के अनुसार, परिजनों ने बताया कि नरेश मांझी (40) अपने घर की छत पर सोए थे। जैसे ही उनकी नींद खुली, वह शौच के लिए उठे थे। इसी बीच छत के ऊपर से गुजर रहे तार के संपर्क में आने से नरेश मांझी बुरी तरह झुलस गए और इसी क्रम में उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना के बाद आसपास के लोग वहां जमा हुए और पटना-नौबतपुर मार्ग को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का आक्रोश बिजली विभाग पर भी फुट पड़ा। पुलिस के काफी समझाने के बावजूद भी लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम खत्म करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई है। घटना के बाद लक मुसहरी पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वही आक्रोशित लोगों को काफी समझाने के बाद जाम को हटाया गया। साथ ही बिजली विभाग के एसडीओ के आश्वासन मिलने पर जाम को हटाया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों की मांग थी कि जल्द से जल्द तार को हटाया जाए और प्रशासन के द्वारा परिवार को मुआवजा दिया जाए।