छपरा :- सारण जिले के मकेर थानान्तर्गत फुलवरिया नहर के के लोहा के केवारा के पास से मेकर पुलिस ने एक पिस्टल,तीन जिंदा कारतूस तथा इंड स्विफ्ट कार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी मेकर थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी बिमल गोस्वामी का 25 वर्षीय पुत्र गोविंदा कुमार तथा अमनौर थाना क्षेत्र के पिपराही विशुनपुरा गांव निवासी स्व जगपत शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र नागेन्द्र शर्मा शामिल है।
वही, एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि मकेर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक कार में सवार 02 व्यक्ति अवैध हथियार से लैस होकर फुलवरिया नहर से परसा की तरफ जा रहे हैं। उक्त प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया। एक कि पहचान गोविंदा कुमार के रूप में किया गया। जिसकी तलासी लेने पर कमर से अनलोडेड एक देशी पिस्टल बरामद हुआ। जिसकी मैगजीन को चेक किया गया तो उसमें एक जिंदा कारतूस था। उसके साथ कार में सवार विशुनपुरा निवासी नागेन्द्र शर्मा की तलासी लिया गया तो उसके पैंट के पॉकेट से तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया।