क्राइमदेशपटनाबिहार

रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2.8 केजी चरस के साथ 4 तस्कर को किया गिरफ्तार


PATNA :- रेल पुलिस ने चरस तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत चार तस्करों को 2 किलो 800 ग्राम चरस और 4 मोबइल और कैश के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। इसकी कीमत ढाई लाख से अधिक आंकी जा रही है। वही चारो तस्कर बिहार के रस्ते झांखण्ड के चतरा से मादक पदार्थ को सड़क मार्ग से लेकर पंजाब सहित अन्य राज्यों में ट्रेन के जरिये सप्लाई करने जा रहे थे। इसी दरमियान गया रेलवे स्टेशन के पास से इन्हें संदिग्ध अवस्था में देखने के बाद पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई। चेकिंग की गई तो इनके पास से चरस बरामद किया गया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया है। कि सूखे नशे से मोटी कमाई करने वाले मादक पदार्थ के तस्कर अंतरराजिये गिरोंह के सदस्य हैं। जो चतरा के बरुआ नामक युवक से लेकर सड़क मार्ग के रस्ते सरजुग कुमार, बबलू कुमार, विजेंद्र कुमार के साथ एक नाबालिग के साथ 4500 कैश, 4 मोबाईल,
2 किलो 800 ग्राम चरस बरामद किए गए है। रेल पुलिस की टीम ने सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया,सरगना सरजुग यूपी का रहने वाला है। जो इस चरस की खेप को पंजाब ट्रेन से ले जाने के फिराक में जुटा था।

वहीं, गिरफ्तार अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि तस्कर गिरोह का सरगना सरजुग कुमार पूर्व में भी पंजाब से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। उसके साथ अन्य गिरफ्त में आए अपराधी पर भी आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है कि चरस की तस्करी के पीछे कौन कौन लोग लोग हैं। इसके अलावा कहां-कहां और किसे बेचा जाता था। फिलहाल एनडीपीएस एक्ट के तहत सभी पर मामला दर्ज किया कर आगे की अनुसंधान जारी है। रेल पुलिस चतरा जाकर मामले की जांच करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *